
गृहमंत्री ने कहा, 'एक ऐसा सिस्टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी शख्स की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी पॉपुलेशन डाटा में अपडेट हो जाए.' उन्होंने कहा, हम एक ऐसा कार्ड चाहते हैं जो सभी की जरूरतें जैसे, आधार, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी की जरूरत को पूरा करे.'
Union Home Minister Amit Shah: A digital application, an app will be used for population census in the year 2021. It will be transformation from paper to digital census.
71 people are talking about this
एप से होगी जनगणना
अमित शाह ने कहा, 'जनगणना कोई बोरिंग काम नहीं होता है. इससे सरकार को अपनी स्कीम लोगों के लिए लागू करने में मदद मिलती है. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) कई मुद्दों को सुलझाने में सरकार की मदद करता है. ये देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब जनगणना का काम एप के जरिए होगा. बता दें कि देश में अभी आधार की अनिवार्यता पर ही बहस चल रही है. ऐसे में गृहमंत्री ने एक पहचान पत्र का प्रस्ताव रखा है.' (भाषा इनपुट के साथ)
READ SOURCE : UC News
0 Comments