
क्रिकेट जगत में कई बार ऐसे वाकिए देखने को मिलते हैं जब कोई खिलाड़ी अपना देश छोड़कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलता है. इसमें इमरान ताहिर, रोबिन सिंह, उस्मान ख्वाजा, इमाद वसीम और एंड्यू साइमंड जैसे नाम शामिल हैं. अब ऐसे ही क्रिकेटर्स में एक और नाम शामिल होने जा रहा है.
Third party image reference
भारतीय बल्लेाबज इशान पांडे टीम इंडिया में शामिल होने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने बाद निराश हुए तो उन्होने नेपाल की टीम में जगह बनाने की ठानी. इसमें वह कामयाब भी हुए और अब वह भारत छोड़कर नेपाल में बसने जा रहे हैं.
Third party image reference
उत्तराखंड के इशान पांडे को नेपाल की अंडर-19 टीम में जगह मिली है. वह सिंगापुर, जिम्बाब्वे के खिलाफ शूरू होने जा रही ट्राई सीरीज़ से डेब्यू करेंगे.
News Source : UC News
0 Comments