Ticker

6/recent/ticker-posts

Play & Win

Play & Win
Quiz

पति को तलाक देकर अब हो रहा पछतावा, करना चाहती हैं यह एक्ट्रेस दोबारा शादी

फिल्म और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारें हैं जो शादी तो बड़ी धूमधाम से करते हैं. पर अलग हो जाने की खबरें भी बहुत जल्द आ जाती हैं. आज एक ऐसी ही टीवी अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी को ही ले लीजिए जिनका जन्म 28 नवम्बर 1985 को हुआ.

Third party image reference
वाहबिज दोराबजी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की सफल होने के बाद वाहबिज ने अपना करियर टीवी की और बनाना चाहा और इन्हे सबसे पहले सीरियल प्यार की यह एक कहानी ऑफर हुआ.

Third party image reference
पहले ही शो से वाहबिज लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही. उसके बाद वाहबिज को कई सारे टीवी सीरियल में देखा गया जो ज़्यादातर हिट ही साबित हुये. बात करे इनकी असल लाइफ की तो ये एक तलाकशुदा अभिनेत्री हैं. इनकी शादी टीवी के मशहूर अभिनेता विवियन डीसेना से हुईं थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था लेकिन फिर भी दोनों का रिश्ता ज़्यादा समय ना चल पाया और दोनों में तलाक हो गया.

Third party image reference
तलाक के बाद वाहबिज को अब पछतावा हो रहा हैं. वो फिर से विवियन डीसेना से दोबारा शादी करना चाहती हैं. लेकिन अब देखना बहुत ही इंटरेस्टिंग होगा की ये कपल क्या फिर से दोबारा शादी कर सकता हैं. देखने में वाहबिज बहुत ही खूबसूरत और हॉट हैं ये अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेर किया करती हैं.
Mention sources : vahbiz dorabjee

Post a Comment

0 Comments