Ticker

6/recent/ticker-posts

Play & Win

Play & Win
Quiz

हरभजन सिंह बोले- मुझे युवतियों ने पर्सनल फोटो भेजकर उकसाया, भाई का SMS- आरती को प्लीज छुड़वा दो

हरभजन सिंह बोले- मुझे युवतियों ने पर्सनल फोटो भेजकर उकसाया, भाई का SMS- आरती को प्लीज छुड़वा दोइंदौर. हनीट्रैप मामले में पुलिस अफसरों ने शनिवार को नगर निगम के इंजीनियर हरभजनसिंह से करीब छह घंटे पूछताछ की। इस दौरान उनसे 50 सवाल पूछे गए। ठेका दिलाने पर बात की लेकिन हरभजनसिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने युवतियों द्वारा उन्हें भेजे गए पर्सनल फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराए।
पूछताछ के दौरान हरभजन का कहना था, पहचान होने के बाद पहले जनरल बातें होती थीं। बाद में युवतियों की मदद भी की लेकिन ठेका दिलाने जैसा काम नहीं किया, वे गलत कह रही हैं। एसपी पूर्व, मो. यूसुफ कुरैशी, एएसपी अमरेंद्रसिंह, सीएसपी ज्योति उमठ ने कई मामलों में गंभीरता से बात की। पुलिस ने हरभजनसिंह पर लग रहे आरोपों को देखते हुए करीब 20 पेज पर 50 से ज्यादा सवाल तैयार किए थे, सभी पर विस्तृत बात की गई। हालांकि अफसरों का कहना है कि हरभजन खुद को बचाते रहे और हर आरोप को इनकारा। वे कुछ भी गलत करने से मना करते रहे।
हरभजन सिंह बोले- मुझे युवतियों ने पर्सनल फोटो भेजकर उकसाया, भाई का SMS- आरती को प्लीज छुड़वा दो
IMAGE CREDIT:
हरभजनसिंह ने अफसरों को बताया कि उन्हें गलत करने के लिए युवतियों ने उकसाया। वे पहले उन्हें अपने पर्सनल फोटो भेजती थीं। बाद में ब्लैकमेल किया, कुछ वीडियो वायरल करने का दावा कर 3 करोड़ मांगे। अफसरों का मानना है कि हरभजनसिंह के मोबाइल से काफी चीजें डिलीट हो गई हैं। इन्हें पुलिस रिकवर कराने का भी प्रयास करेगी। उनके कामकाज को लेकर नगर निगम से जानकारी मांगी जा रही है।
भाई ने एसएमएस किया, आरती को छुड़वा दो
हरभजन सिंह बोले- मुझे युवतियों ने पर्सनल फोटो भेजकर उकसाया, भाई का SMS- आरती को प्लीज छुड़वा दो
IMAGE CREDIT:
आरती इंदौर आती रहती थी जिसके कारण आशंका है कि वह यहां अन्य बड़ी हस्तियों से भी संपर्क बढ़ाती अथवा ब्लैकमेल करती रही होगी। पुलिस ने गिरफ्तारी की सूचना दी तो उसका भाई आया था। वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। यह बात भी सामने आई कि भाई भी हरभजन सिंह को जानता है। उसने आरती की गिरफ्तारी पर सिंह को एसएमएस किया था, जिसमें लिखा था, मेरी बहन आरती को पुलिस से छुड़वा दो। अन्य बातें भी लिखी थीं, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments