Ticker

6/recent/ticker-posts

Play & Win

Play & Win
Quiz

पीएम मोदी की रांची में हुँकार, कहा - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पूरी फिल्म



राँची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में एक विशाल जनसभा के माध्यम से चुनावी बिगुल बजा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी इस चुनावी जनसभा में विपक्ष के खिलाफ काफी आक्रमक नजर आए और जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रांची के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने अब तक दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ट्रेलर देखा है अभी पूरी फिल्म बाकी हैं। उन्होंने भ्रष्टाचारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अब एक ही जगह हैं जेल, जहां तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार पूरी तैयारी के साथ काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आप को यूपीए सरकार के दौरान कानून से भी बड़ा मान रहे थे उन्हें अब जमानत के लिए भी गुहार लगानी पड़ रही है। मोदी ने कहा कि अभी 5 साल बाकी हैं, भ्रष्टाचारियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा।

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए धारा 370 व 35ए हटाने का फैसला लिया है। अब जम्मू कश्मीर के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही हैं।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के लोगों की खूब तारीफ की तथा झारखंड के विकास के लिए हरदम तैयार रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कई योजनाओं का शुभारंभ झारखंड की पावन धरा से किया है। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

Post a Comment

0 Comments