Ticker

6/recent/ticker-posts

Play & Win

Play & Win
Quiz

इस एक्ट्रेस की वजह से टूटी थी नागार्जुन की शादी, 6 साल बाद ही पत्नी को दे दिया था तलाक

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की पत्नी और एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी 52 साल की हो गई हैं। 12 सितंबर, 1967 को कोलकाता में जन्मीं अमाला नागार्जुन की दूसरी पत्नी हैं। नागार्जुन की पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी। हालांकि 6 साल बाद 1990 में दोनों का तलाक हो गया था। अमाला ने 1986 में आई तेलुगु फिल्म 'मैथिली एन्नई काथली' से डेब्यू किया था। हालांकि 1992 में नागार्जुन से शादी के बाद अमाला ने एक्टिंग छोड़ दी। 

Third party image reference

इस एक्ट्रेस की वजह से टूटी थी नागार्जुन की शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 और 90 के दशक में अक्किनेनी नागार्जुन ने उस दौर की एंग्लो-इंडियन एक्ट्रेस अमाला मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि साथ-साथ काम करते हुए नागार्जुन और अमाला को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसकी भनक जैसे ही उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी को लगी तो मामला डायवोर्स तक जा पहुंचा। इसके बाद नागार्जुन ने क्लियर कर दिया था कि उन्हें उनका सच्चा प्यार अमाला के रूप में मिल चुका है और अब वो उनसे ही शादी करेंगे।

Third party image reference

ऐसे नागार्जुन के करीब आईं अमाला

अमाला ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में वो अक्सर सेट पर टाइम से पहुंच जाती थीं। एक बार अमाला शूटिंग के लिए सेट पर अपनी वैनिटी वैन में बैठी हुई थीं। इसी बीच नागार्जुन उन्हें सरप्राइज देने के लिए अचानक वहां पहुंच गए लेकिन उन्होंने देखा कि अमाला कुर्सी पर बैठकर रो रही हैं। इस पर नागार्जुन ने पूछा क्या हुआ, तो अमाला ने जवाब दिया- मुझे फिल्म के अगले सीन के लिए जो कपड़े पहनने को बोला गया है, वो काफी अजीबोगरीब हैं और मैं उसे नहीं पहनना चाहती। इस पर नागार्जुन ने अमाला से कहा- मैं इस बारे में डायरेक्टर से बात करता हूं। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर से बोलकर अमाला के कपड़े चेंज करवा दिए। नागार्जुन के सपोर्ट को देखकर अमाला के दिल में उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर आ गया।

Third party image reference

नागार्जुन ने कर दिया अमाला को प्रपोज

इसके बाद नागार्जुन और अमाला दोनों अक्सर मिलने लगे। एक बार दोनों किसी फिल्म के सिलसिले में यूएस में थे। तभी नागार्जुन ने अमाला को प्रपोज कर दिया। बाद में जून, 1992 में चेन्नई में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कोई बड़ी सेलेब्रिटी नहीं पहुंची। कुछ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में ही दोनों एक-दूसरे के हो गए।

Third party image reference

अप्रैल, 1994 में हुआ बेटे का जन्म

शादी के दो साल बाद अप्रैल, 1994 में अमाला ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अखिल रखा। अखिल की सगाई पहले श्रिया भूपल के साथ तय हुई थी, लेकिन बाद में कुछ कारणों के चलते यह टूट गई।

Third party image reference

पहली बीवी से भी है नागार्जुन का एक बेटा

पहली बीवी लक्ष्मी दग्गुबती से भी नागार्जुन का एक बेटा है, जिसका नाम नागा चैतन्य है। नागा का जन्म 1986 में हुआ। नागा चैतन्य की सगाई साउथ एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु के साथ हुई है और दोनों इसी साल 6 अक्टूबर को गोवा में शादी कर रहे हैं। बता दें कि नागा चैतन्य भी साउथ फिल्मों के एक्टर हैं।

Third party image reference

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके अमाला-नागार्जुन

अमाला ने नागार्जुन के साथ किराई दादा (1987), चिन्नाबाबू (1987), शिवा (1989), प्रेम युद्धम (1989) और निर्णयम (1991) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

Post a Comment

0 Comments