नई दिल्ली में आज के दिन दो बातें हो रही हैं. एक, देश में आर्थिक मंदी आ गयी है. और दो, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में नरेंद्र मोदी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत कर रहे हैं.
ध्यान दीजिए. एक था “क्विट इंडिया”. अंग्रेजों से देश को आज़ाद कराने वालों ने कहा था. और एक आया है “फिट इंडिया”. फैले नितम्बों और चढ़ी तोंदों से देश को आज़ाद कराने के लिए. दो साल पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास के लॉन पर योग कर दिया था.

You May Like शाहिद कपूर की पहली पत्नी मीरा राजपूत चलीं दूसरी की पत्नी करीना कपूर की राह !

बहुत बढ़िया योग किया था, हाथ फैलाकर पत्थर पट लेट गए थे. और हाथ फैलाकर पत्थर पर नंगे पैर चल दिए थे. और आज फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत पर भी झामफाड़ खिलाड़ी स्टेज पर आ गए. नाच-गाना हुआ. और मोदी जी ने कहा कि फिट हो जाओ.
लेकिन मोदी जी ये सब कर रहे थे तो कांग्रेस उनके मज़े ले रही थी. कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा – #UnfitGovtUnfitEconomy. मतलब बेफिट सरकार और बेफिट अर्थव्यवस्था. और कांग्रेस के अन्दर कवि पैदा हुआ. दोहा लिख दिया,
रुपया हुआ है बेदम, देखो साहेब का कमाल।
ऊपर साहेब, नीचे रुपया, हुआ है बुरा हाल।।

You May Like ऐतहासिक खुलासा : अयोध्या मे रामजन्म भूमि मंदिर बाबर नहीं,औरंगजेब ने तोड़ा था

और लिख दिया है, सोचता हूं कि वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए देखते-देखते! तस्वीर लगाई कि मोदी पत्थर नहीं, पैसे के ऊपर कचरकर लेट गए थे. और पैसा पड़ा कांख रहा है.
रुपया हुआ है बेदम, देखो साहेब का कमाल।
ऊपर साहेब, नीचे रुपया, हुआ है बुरा हाल।।

View image on Twitter

1,595 people are talking about this

और ये लिखे जाने के पहले देश में ठेकेदारी और कोयला खनन में 100 प्रतिशत की FDI आ चुकी है.